अगर आपने भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी RBSE या फिर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE से इंटर पास कर चुके हैं तो आपको Rajasthan Kali Bai Scooty Yojana के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए क्योंकि आप इस योजना के तहत बिल्कुल मुफ्त में स्कूटी प्राप्त कर सकते हैं।
Rajasthan Kali Bai Scooty Yojana योजना के तहत राजस्थान के सभी छात्राओं को अप्पर एजुकेशन यानी कॉलेज, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पढ़ने जाने के लिए स्कूटी दी जा रही है।
Table of Contents
Rajasthan Kali Bai Scooty Yojana
Rajasthan Kali Bai Scooty Yojana के तहत राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान में पढ़ रहें सभी छात्राओं को 12 क्लास के बाद कॉलेज आने जाने के लिए स्कूटी दी जा रही है इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष 30 हज़ार स्कूटी दी जाएगी।
कालीबाई स्कूटी योजना के उद्देश्य
कालीबाई स्कूटी योजना का मुख्य उद्देश्य गांव कस्बों से दूर हाइयर एजुकेशन के लिए जाने वाले छात्राओं को यातायात के साधन मुहैया करवाना है, अगर उन्हें कॉलेज या यूनिवर्सिटी आने जाने के लिए एक स्कूटी मिल जाती है तो वो ट्रांसपोर्ट के लिए अपने पर आश्रित हो जाएंगे जिससे वो सही समय पर अपने क्लास पहुंच सकेंगे।
Kalibai Scooty Yojana से छात्राओं की यातायात से संबंधित समस्याएं खत्म हो जाएगी जिससे समय की भी बचत होगी और उन्हें पढ़ने के लिए अधिक से अधिक समय मिल पाएगी।
कालीबाई स्कूटी योजना का लाभ किसको मिलेगी
- इसके लिए राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है।
- इस योजना के अंतर्गत सिर्फ छात्राओं को स्कूटी मिलेगी।
- 12वीं कक्षा में कम से कम 65% अंक होनी चाहिए, CBSE से हो तो कम से कम 75% अंक होनी चाहिए, अगर आप पास होने के एक साल बाद अप्लाई करते हैं तो लाभ नहीं मिलेगी।
- छात्राओं के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
कालीबाई स्कूटी योजना के लिए जरूरी कागज़ात
- आधार कार्ड की प्रति (Aadhar Card Copy)
- पते के प्रमाण की प्रति (Address Proof Copy)
- बैंक पासबुक की प्रति (Bank Passbook Copy)
- जन्म प्रमाण पत्र की प्रति (Birth Certificate Copy)
- मूल निवास प्रमाण पत्र कॉपी (Domicile Certificate Copy)
- शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति (Education Qualification Marksheet / Certificate Copy)
- शुल्क की रसीद (Fee Receipt)
- आय प्रमाण पत्र की प्रति (Income Certificate Copy)
- जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति (Jan Aadhar/Bhamashah Card Copy)
कालीबाई स्कूटी योजना के लिए अप्लाई कैसे करें
राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करके इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए अपने एजुकेशन संस्थान (कॉलेज) से संपर्क करें।
निष्कर्ष
हमने इस लेख के माध्यम से Kali Bai Scooty Yojana से जुड़ी सभी जानकारी बताने की पूरी कोशिश की है, यदि आप इस योजना संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपको मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।